अफगानिस्तान LIVE: तालिबान आज बताएगा अफगानिस्तान में हुकूमत का रोडमैप, पहली बार मीडिया के सामने आएगा कट्टरपंथी संगठन का संस्कृति प्रमुख - News Summed Up

अफगानिस्तान LIVE: तालिबान आज बताएगा अफगानिस्तान में हुकूमत का रोडमैप, पहली बार मीडिया के सामने आएगा कट्टरपंथी संगठन का संस्कृति प्रमुख


Hindi NewsInternationalTaliban Afghanistan Kabul Capture LIVE Update August 17; US Military Withdrawal | Pakistan Imran Khan, Indian Evacuation Latest Newsअफगानिस्तान LIVE: तालिबान आज बताएगा अफगानिस्तान में हुकूमत का रोडमैप, पहली बार मीडिया के सामने आएगा कट्टरपंथी संगठन का संस्कृति प्रमुखतालिबानी नेता जलालाबाद में स्ट्रैटेजी पर चर्चा कर रहे हैं। उधर दोहा में भी मीटिंग चल रही है। फोटो जलालाबाद की है।काबुल एयरपोर्ट और पंजशीर को छोड़ पूरा अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में है। इस बीच तालिबान की संस्कृति परिषद का प्रमुख जबीउल्लाह मुजाहिद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जबीउल्लाह को दुनिया पहली बार देखेगी, क्योंकि अभी तक उसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह बताएगा कि तालिबान का शासन कैसा होगा, यानी वह अफगानिस्तान में तालिबानी संस्कृति लागू करने का रोडमैप बताएगा।आशंका है कि जबीउल्लाह महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाने का ऐलान कर सकता है। हालांकि तालिबान ने महिलाओं से सरकार में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि वे महिलाओं को परेशान नहीं करना चाहते।150 भारतीयों को काबुल से एयरलिफ्ट किया गयाअफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने काबुल में स्थित राजदूत रुदेंद्र टंडन और उनके भारतीय स्टाफ को वापस बुला लिया है। वायुसेना का ग्लोबमास्टर C-17 एयरक्राफ्ट काबुल से 150 लोगों को लेकर करीब 11.15 बजे गुजरात के जामनगर पहुंचा। भारतीय राजदूत भी इसी विमान से आए हैं। काबुल से आए इन लोगों के लिए जामनगर में लंच रखा गया था। इसके बाद इन्हें ग्लोबमास्टर C-17 से ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस रवाना कर दिया गया।काबुल से लौटे लोगों का जामनगर एयरपोर्ट पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यहां लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।हिंडन एयरपोर्ट पर इंतजार करते ITBP के जवान तेजिंदर शर्मा के परिजन। तेजिंदर भी ग्लोबमास्टर C-17 से काबुल से लौटे हैं।न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में फंसे बाकी भारतीय भी सुरक्षित इलाके में हैं और एक-दो दिन में उन्हें भी एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय भी सोमवार को कह चुका है कि अफगानिस्तान की घटना पर करीब से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाए जाएंगे।विदेश मंत्रालय का कहना है, 'हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं। हम हर भारतीय से अपील करते हैं कि वे फौरन भारत लौंटे। हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।'गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी वीजा शुरू कियाइस बीच गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया है। मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक वीजा की एक नई कैटेग्री e-Emergency X-Misc Visa शुरू की गई है। अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके, इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।भारत ने कहा- अफगानिस्तान के लोगों से बातचीत जारी रखेंगेकाबुल से जामनगर पहुंचने पर भारतीय राजदूत रुदेंद्र टंडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि काबुल पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा है और वहां से भारतीयों को लाने की कोशिशें जारी हैं। टंडन ने एयरलिफ्ट के लिए वायुसेना का आभार जताते हुए कहा यह असामान्य परिस्थितियों में किया गया इवैक्यूशन था। साथ ही कहा कि भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा है कि काबुल छोड़ने का मतलब ये नहीं कि हमने अफगानिस्तान के लोगों और उनकी भलाई को छोड़ दिया है। अफगानिस्तान के लोगों से रिश्ते हमारे जेहन में हैं। हम उनसे बातचीत जारी रखने की कोशिश करेंगे।अपडेट्सविदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +919717785379 और ईमेल MEAHelpdeskIndia@gmail.com भी जारी किए हैं।भारतीयों के एयरलिफ्ट की कोशिशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवान से बात की है।फेसबुक ने तालिबान को बैन कर दिया है। साथ ही तालिबान की तारीफ या समर्थन करने वाले कंटेंट पर भी रोक लगा दी है। तालिबान से जुड़ा कंटेंट हटाने के लिए फेसबुक ने स्थानीय भाषाओं के एक्सपर्ट रखे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कहना है कि अमेरिकी कानून के मुताबिक तालिबान एक आतंकी संगठन है।तालिबान ने काबुल में सभी सरकारी कर्मचारियों को अभयदान देने का ऐलान किया है। तालिबान ने कहा है कि सभी काम पर लौट आएं।तालिबान ने दावा किया है कि आज कहीं से भी मौत या हिंसा की खबर नहीं आई है। यानी, अफगानिस्तान में शांति लौट रही है। तालिबान की तरफ से ऐसी तस्वीरें भी जारी की जा रही हैं, जिनमें ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि लोग खुश हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं।फोटो अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की है जहां स्कूल खुल गए हैं।तालिबान की नई सत्ता को लेकर दोहा में चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि तालिबान मुल्ला बरादर को अफगानिस्तान की कमान सौंप सकता है।काबुल एयरपोर्ट फिर से खोला गया, अमेरिकी सैनिकों ने संभाला मोर्चाकाबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अमेरिकी प्लेन से लटककर भागने के दौरान 7 लोगों की गिरकर मौत हो गई। वहीं अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट पर दो हथियारबंद लोगों को मार गिराया। इन हालातों को देखते हुए सभी सैन्य और कमर्शियल विमानों को रोका दिया गया था, लेकिन 1000 अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने पर देर रात एयरपोर्ट फिर से खोल दिया गया। काबुल एयरपोर्ट अभी अमेरिका के ही कब्जे में है। यहां अमेरिकी सैनिक ही उड़ानों का मैनेजमेंट देख रहे हैं।फोटो काबुल एयरपोर्ट की है। यहां से अमेरिकी एयरफोर्स के विमान से अफगानियों को कतर भेजा गया। इस विमान में 640 लोग सवार थे।एयरपोर्ट पर 6 हजार सैनिक तैनात करेगा अमेरिकाअमेरिका ने कहा


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 02:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */