Hindi NewsLocalRajasthanSikarThe Sun Is Getting Cloudy Due To Cloudy Weather, The People Are Getting Relief From The Heat. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबादल छाने से गर्मी बेअसर: बादल छाने से हो रही सूरज की आंख मिचौली से मौसम खुशगवार, लोगों को गर्मी से मिल रही राहतसीकर एक दिन पहलेकॉपी लिंकसुहावना हो रहा सीकर का मौसमपिछले दो दिनों से मौसम खुशगवार है। आसमान में बादल छाए हैं, मौसम में भी ठंडक है। वहीं गर्मी का असर बेअसर है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद है। ऐसे में वे घर में ही इस मौसम का आनंद ले रहे है। सूरज भी बादलों के बीच आंख मिचौली कर रहा है।मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दो दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर 6 और 7 मई को फिर से आसमान में बादल छाने, 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।इससे पहले सुबह से आसमान में बादल छाए रहने से वातावरण में ठंडक रही। जिससे लोगों को सुबह—सुबह पड़ने वाली तेज घूप से बचाव रहा। दिन का तापमान 37 डिग्री और रात का तापमान 21.5 डिग्री रहा। आसमान के साफ होने से कुछ तापमान में बढोतरी हो सकती है।
Source: Dainik Bhaskar May 03, 2021 10:04 UTC