संदीप कुमार, बेगूसराय।बेगूसराय में एक अनोखी शादी उस वक्त चर्चा में आ गयी जब शादी के पूर्व दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर डंडे के सहारे से एक दूसरे को माला पहनाकर वरमाला की रस्म अदायगी की। पूरा वाक्या तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार की है। दरअसल गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात शादी थी, शादी में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह शुरू की गयी। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डंडे की मदद से एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म अदायगी की। डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है दरअसल कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक भी किया गया। दूल्हे ने बताया कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी इस शादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है जो समाज को कोरोना गाइडलाइन पालन करने का प्रेरित भी करती है।
Source: Navbharat Times May 03, 2021 09:56 UTC