बाघ ने इस तरह किया बाइक पर बैठे जंगल के अधिकार‍ियों का पीछा, वायरल हो गया वीडियो - News Summed Up

बाघ ने इस तरह किया बाइक पर बैठे जंगल के अधिकार‍ियों का पीछा, वायरल हो गया वीडियो


बाघ कुछ सेकेंड तक बाइक सवारों का पीछा करता रहाखास बातें एक बाघ ने बाइक सवारों का कुछ सेकेंड तक पीछा किया बाइक सवार वन्‍य जीव अधिकारी थे अधिकारी गश्‍त पर निकले थेकुत्ते अकसर बाइक सवारों का पीछा करते हैं. जी हां, फॉरेस्‍ट वाइल्‍डलाइफ प्रोटेक्‍शन सोसाइटी (Forests and Wildlife Protection Society) ने फेसबुक पर दिल दहला देने वाला ऐसा ही एक वीडियो पोस्‍ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. यह भी पढ़ें: जंगल की दुनिया में बाघों की मुश्किलेंवीडियो में दिख रहा है कि केरल के वायनाड में मुथंगा वाइल्‍ड लाइफ सैंक्‍चुरी में दो लोग बाइक चला रहे हैं. वीडियो से साफ है कि बाघ कुछ सेकेंड तक उनका पीछा करता है और फिर जंगल के अंदर भाग जाता है. यह भी पढ़ें: जब बाघ से टकराए बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र तो हुआ कुछ ऐसा...खबरों के मुताबिक बाइक सवार जंगल के अधिकारी थे और बाघ की मौजूदगी का पता चलने के बाद वह गश्‍त पर निकले थे.


Source: NDTV July 01, 2019 09:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */