खास बातें सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को अवमानना नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रियंका में रिहाई में देरी के चलते नोटिस चार हफ्ते में ममता सरकार से जवाब मांगापश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की बनावटी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी युवा नेता प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी का मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार को अवमानना नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी के चलते नोटिस जारी किया गया है. ममता सरकार से साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्तों में जवाब मांगा है. प्रियंका शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को तुरंत रिहाई का आदेश दिया लेकिन उसे 15 मई को रिहा किया गया.
Source: NDTV July 01, 2019 09:33 UTC