Hindi NewsLocalPunjabJalandharAfter Marriage It Was Found Out Husband Is Gay, Married With Friend, Father in law Said If You Wanted A Maid, Bring YouAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबर्बाद हुई जिंदगी: शादी के बाद पता चला- पति समलैंगिक है, दोस्त संग कर चुका विवाह, ससुराली बोले- नौकरानी चाहिए थी तो तुझे ले आएजालंधर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकयुवती की शिकायत पर पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जालंधर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति समलैंगिक है। यही नहीं, उसने दोस्त से गुप्त विवाह भी कर लिया और उसके लिए करवा चौथ भी रखता है। जब उसने यह बात ससुराल वालों को बताई तो वो पति को समझाने की जगह बोले कि हमें नौकरानी की जरूरत थी तो तुझे ले आए। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो जांच में पुलिस ने भी समलैंगिक होने की पुष्टि की। पुलिस को इस संबंध में दोस्त संग शादी की फोटो भी सौंपी गई। जिसके बाद आरोपी पति व उसके माता-पिता पर केस दर्ज कर लिया गया है।लुधियाना के युवक से हुई थी शादी, एक महीने बाद ही दोस्त संग दिल्ली भाग गयाजालंधर की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी लुधियाना के बस्ती जोधेवाल के युवक से हुई। उसके मां-बाप ने धूमधाम से शादी की। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा। उसका पति दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगे। एक महीने बाद ही उसका पति अचानक कहीं चला गया। बाद में पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ भागकर दिल्ली चला गया है। सास-ससुर उसे ढूंढकर लाए लेकिन वो वापस आकर खुश नहीं था।ससुर ने बताया, तेरा पति समलैंगिक हैफिर उसे ससुर से पता चला कि उसका पति समलैंगिक है। उसके दोस्त के साथ ही अवैध संबंध हैं। दोनों ने आपस में शादी भी करवा रखी है। पहले उसने शर्म के बारे में अपने मां-बाप को नहीं बताया लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो ससुराल पहुंचे। इस पर उसके ससुराल वालों ने कहा कि उन्हें तो घर के लिए नौकरानी चाहिए थी, इसलिए उन्होंने सब कुछ जानते हुए भी बेटे की शादी करवाई।पत्नी भूखी-प्यासी बैठी रही, पति अगले दिन लौटकर बोला- दोस्त के लिए रखा करवा चौथयुवती ने कहा कि करवा चौथ के दिन उसका पति घर नहीं आया। वह भूखी-प्यासी ही उसका इंतजार करती रही। अगले दिन उसने आकर कहा कि उसने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ रखा था और उसके हाथों से व्रत तोड़कर आया है। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। फिर उसे घर से निकाल दिया गया।ख्याल न रखने से हुई प्रीमैच्योर डिलीवरीयुवती ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने उसका ख्याल नहीं रखा। उसे ढंग से खाने को नहीं दिया जाता था और घर का काम कराया जाता था। उसे मायके भी नहीं भेजा गया। जिस वजह से 7 महीने में ही प्रीमैच्योर डिलीवरी हो गई।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 04:52 UTC