बर्थडे बैश / दीपिका ने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए पापा प्रकाश पादुकोण को जन्मदिन की बधाई दी, उन्हें 'ग्रेटेस्ट ऑफ-स्क्रीन हीरो' बताया - News Summed Up

बर्थडे बैश / दीपिका ने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए पापा प्रकाश पादुकोण को जन्मदिन की बधाई दी, उन्हें 'ग्रेटेस्ट ऑफ-स्क्रीन हीरो' बताया


पिता प्रकाश पादुकोण की गोद में नन्हीं दीपिका। (फोटो/वीडियो दीपिका की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)पिता प्रकाश पादुकोण की गोद में नन्हीं दीपिका। (फोटो/वीडियो दीपिका की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 02:53 PM ISTमुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का आज (10 जून) जन्मदिन है। इस मौके पर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा मैसेज लिखते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। उन्होंने पिता के साथ अपना एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वे पिता की गोद में नजर आ रही हैं।दीपिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पर्दे के पीछे के सबसे महान हीरो, काश मैं भी उनकी तरह हो सकती। हमें ये बात सिखाने के लिए आपका धन्यवाद कि एक सच्चा चैम्पियन केवल एक क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करके नहीं बना जा सकता, बल्कि ये तो एक अच्छे इंसान होने के बारे में है। 65वें जन्मदिन की बधाई पापा। हम आपसे प्यार करते हैं। #पापा#पादुकोण'भारतीय खेलों में आपका योगदान अतुलनीयइससे पहले दो फरवरी को अपने पिता की बैडमिंटन अकेडमी के 25 साल पूरे होने पर दीपिका ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'बैडमिंटन और भारतीय खेलों में आपका योगदान अतुलनीय है। आपके समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कई सालों की कड़ी मेहनत के लिए आपका धन्यवाद। हम आपसे प्यार करते हैं और आप पर गर्व करते हैं। आप जैसे हो उसके लिए आपका धन्यवाद। #प्रकाशपादुकोणबैडमिंटनअकेडमी #25साल'कौन हैं प्रकाश पादुकोण? दीपिका के पिता भारत के सफलतम बैंडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका जन्म 10 जून 1955 को हुआ था। उन्होंने साल 1972 में 17 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल जूनियर बैडमिंटन टाइटल के साथ-साथ सीनियर टाइटल भी जीता था। इसके बाद साल 1980 में उन्होंने पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट जीता था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे।दीपिका को कुछ याद नहीं रहताइससे पिछली पोस्ट में दीपिका ने अपनी एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें वे गाउन पहने खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि मैं क्या सोच रही थी...'आने वाली फिल्मेंप्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दीपिका की फिल्म '83' रिलीज के लिए तैयार है, और लॉकडाउन की वजह से थिएटर में पहुंचने का इंतजार कर रही है। वहीं वे जल्द ही शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। जिसमें उनके अलावा अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 06:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */