बयान / केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से सिर्फ इमरान खान और कांग्रेस नाखुश - News Summed Up

बयान / केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से सिर्फ इमरान खान और कांग्रेस नाखुश


रिजिजू ने कहा- अनुच्छेद 370 हटने से घाटी में कारोबार पर एकाधिकार रखने वालों से राहत मिलीआर्थिक मंदी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- पूरी दुनिया इसकी चपेट में है, भारत पर भी थोड़ा असर तो पड़ा हैDainik Bhaskar Sep 30, 2019, 11:57 AM ISTनई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से सिर्फ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस नाखुश है। कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान उनको हुआ, जिनका वहां के होटल, रियल एस्टेट और परिवहन व्यापारों पर एकाधिकार था। आम कश्मीरी इस बदलाव से काफी खुश हैं।रिजिजू ने कहा, “अगर कांग्रेस और इमरान खान की सोच एक जैसी है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि अलगाववादियों और देश विरोधी भी हमारे इस फैसले से खुश नहीं है।” पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करने पर रिजिजू ने कहा कि पहले सरकार कश्मीर की हालत ठीक करना चाहती है। इसके बाद पीओके के लिए भी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बलूचिस्तान और अक्साई चिन को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि इन्हें हमारे नक्शे में दिखाया गया है।मंदी से निपटने के लिए सरकार ने उठाए बड़े कदमदेश में आर्थिक मंदी जैसे हालात पर रिजिजू ने कहा कि पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है। इसका थोड़ा असर भारत पर भी हुआ है, लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो आज तक किसी और दल की सरकार ने नही उठाए हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ गरीबों के इस्तेमाल वाले उत्पादों पर जीएसटी घटाई गई, बल्कि मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी दरें कम हुई हैं। इसी तरह आयकर में छूट देने के साथ जो अन्य कदम उठाए गए हैं उनका अच्छा असर जल्द देखने को मिलेगा।


Source: Dainik Bhaskar September 30, 2019 02:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...