बयान / कांग्रेस ने राफेल की पूजा को नौटंकी बताया, भाजपा का जवाब- क्वात्रोची की पूजा करने वालों को समस्या होना स्वाभाविक - News Summed Up

बयान / कांग्रेस ने राफेल की पूजा को नौटंकी बताया, भाजपा का जवाब- क्वात्रोची की पूजा करने वालों को समस्या होना स्वाभाविक


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उन्हें किसका समर्थन करना चाहिए और किसका नहीं? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था- इस तरह का तमाशा करने की आवश्यकता नहीं थी, बोफोर्स हथियार हमने भी खरीदे थेराशिद अल्वी ने कहा था- क्या पहले राफेल जेट भारत नहीं आ रहा था, जो आप विदेश जाकर नाटक कर रहे हैंDainik Bhaskar Oct 09, 2019, 09:56 PM ISTनई दिल्ली. भाजपा ने कांग्रेस के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की पूजा किए जाने को तमाशा करार दिया था। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वायु सेना के आधुनिकीकरण का विरोध कर रही है और भारतीय रीति-रिवाज और परंपरा का मजाक बना रही है। भाजपा ने ट्वीट कर कहा, “जो पार्टी क्वात्रोची की पूजा करती है उसके लिए शस्त्र पूजा स्वाभाविक रूप से समस्या लगेगी। धन्यवाद खड़गेजी आपने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी।”भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उन्हें किसका समर्थन करना चाहिए और किसका नहीं? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल फ्रांस में राफेल का शस्त्र पूजा की थी, लेकिन कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं। क्या शस्त्र पूजा विजयादशमी पर नहीं की जानी चाहिए? विजयादशमी पर शस्त्र पूजन बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है।हमने बोफोर्स डील में कभी नौटंकी नहीं की: खड़गेइससे पहले, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनाथ सिंह द्वारा पूजा किए जाने पर कहा था, “इस तरह का तमाशा करने की आवश्यकता नहीं थी। जब हमने बोफोर्स जैसे हथियार खरीदे थे तो वहां कोई नहीं गया था और बिना किसी दिखावे की उसे लाया गया था।”राशिद अल्वी ने कहा था, “मैं कहना चाहता हूं कि यह सरकार पूरी तरह नौटंकीबाज है। आप फ्रांस जा रहे हैं और पूजा कर रहे हैं। क्या पहले राफेल जेट भारत नहीं आ रहा था?


Source: Dainik Bhaskar October 09, 2019 15:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */