Hindi NewsLocalDelhi ncrRani Laxmi Bai's Statue Will Soon Shift, DDA Agrees: YogeshAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबयान: रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति जल्द होगी शिफ्ट, डीडीए ने दी सहमति : योगेशनई दिल्ली 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकझंडेवाला गोलचक्कर पर जाम से मिलेगी मुक्तिझंडेवाला स्थित गोल चक्कर पर बन रही जाम की समस्या को खत्म करने की दिशा में काम तेज हो गया है। गोलचक्कर पर लगी रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति को शिफ्ट करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण के तरफ से सहमति मिल गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन व डीडीए सदस्य योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि रानी झांसी फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजरती सड़क झंडेवाला गोलचक्कर पर जाम की समस्या बनाती है।यहां गोल चक्कर के अंदर रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति स्थापित है। गोल चक्कर को हटाने के संदर्भ में सड़क चौड़ा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से भी इस संबंध में एक प्रस्ताव आया था। उस प्रस्ताव के आधार पर गुरुवार को रानी झांसी जयंती के अवसर पर डीडीए के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से हल निकाला गया।फैसले के तहत रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति स्थापना के लिए झंडेवालान मंदिर के समीप जगह आवंटित कर दी गयी है। साथ ही डीडीए ने मूर्ति स्थानांतरण के संबंध में जो पत्र भेजा है उसे रानी लक्ष्मी बाई स्मारक स्मृति के अध्यक्ष रविंद्र गोयल को सौंप दिया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डीडीए द्वारा आवंटित जगह पर बहुत जल्द नगर निगम के माध्यम से मूर्ति स्थापना की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 00:10 UTC