Hindi NewsLocalDelhi ncrMayor Inspects Toilets On World Toilet DayAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजांच: विश्व शौचालय दिवस पर महापौर ने किया शौचालयों का निरीक्षणनई दिल्ली 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकखु़ले में शौच हानिकारक, केवल शौचालय का करें प्रयोग-महापौरखुले में शौच करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इस कारण शौच के लिए केवल शौचालय का ही प्रयोग करें। यह बात नार्थ दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने गुरुवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने नार्थ दिल्ली के विभिन्न इलाकों तिमारपुर, आजाद मार्किट, अशोक विहार, त्रीनगर व झंडेवालान क्षेत्र में निगम शौचालयों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि खुले में शौच करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प करें कि हम खुले में शौच नहीं करेंगे और शौच के लिए केवल शौचालय का ही प्रयोग करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सहायक होगा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को शौचालयों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 6 क्षेत्रों में 299 सामुदायिक शौचालय परिसर और 151 सार्वजनिक शौचालय, 1410 पब्लिक यूरिनल्स, 54 महिलाओं के लिए शौचालय है।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 00:06 UTC