विकास कार्यों को जमीनी हकीकत देने के क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सर्किट हाउस में 108 नंबर की नौ एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एंबुलेंस की नई खेप जुड़ते ही जिले में एंबुलेंस का बेड़ा बड़ा हो गया है।बनारस में 108 नंबर से संचालित जिन नौ एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाई वह आधुनिक सुविधाओं से भी युक्त हैं। अब तक जिले में इस तरह की 23 एंबुलेंस चल रही थीं। इनमें तीन एएलएस सिस्टम युक्त हैं। नयी एंबुलेंस सार्वजनिक स्थलों पर खड़ी रहेंगी जो किसी भी सूचना पर तुरंत रिस्पांस करेंगी।
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 08:03 UTC