वर्ल्ड कप / इंग्लैंड पर भारत की जीत से आसान होगा पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता - News Summed Up

वर्ल्ड कप / इंग्लैंड पर भारत की जीत से आसान होगा पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता


Dainik Bhaskar Jun 30, 2019, 01:31 PM ISTखेल डेस्क. विश्व कप के 38वें मैच में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। लेकिन आज के मैच की खास बात यह है कि आज भारत के जीतने से पाकिस्तान को फायदा पहुंचेगा। आज भारत जीतता है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा।विश्व कप में हर टीम को कुल 9 मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने 8वें मैच में 7वीं जीत हासिल की। वो 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 6 मैच में 5 जीत और एक ड्रा के साथ भारत 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 8 मैच में 11 अंक के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। अब लड़ाई चौथे स्थान की है। पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीतने के बाद 9 अंक हासिल किए और अभी तक अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।आज भारत का सामना इंग्लैंड से है। 7 मैच में 4 जीत 3 हार के चलते 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। ऐसे में अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल खेलना है तो उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। उसका आज पहला मैच भारत से है और दूसरा न्यूजीलैंड से है। अगर इंग्लैंड दोनों मैच जीतता है तो 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar June 30, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */