बदला मौसम का मिजाज: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से तीन दिनों तक रहेगा आंधी-बारिश का दौर, जयपुर, अलवर और झुंझुनूं में बरसे बादल - News Summed Up

बदला मौसम का मिजाज: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से तीन दिनों तक रहेगा आंधी-बारिश का दौर, जयपुर, अलवर और झुंझुनूं में बरसे बादल


Hindi NewsLocalRajasthanIn Rajasthan, There Will Be Three Days Of Thunderstorms Due To Western DisturbanceAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबदला मौसम का मिजाज: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से तीन दिनों तक रहेगा आंधी-बारिश का दौर, जयपुर, अलवर और झुंझुनूं में बरसे बादलराजस्थान 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकझुंझुनूं में बारिश से भरा पानी। कई जगह यह स्थिति बनी। फोटो : उत्तम जोशीराजस्थान की राजधानी समेत अलवर और झुंझुनूं में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया। जयपुर में मामूली बारिश तो अलवर और झुंझुनूं में तेज बारिश का दौर चला। कई जगह आंधी आने की सूचनाएं भी हैं। शेष राजस्थान में दिन भर धूप छाई रही।बदले मौसम के बीच राजधानी में मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इससे तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी का भी असर कम रहेगा। रविवार को भी प्रदेश के अलवर, धौलपुर, कोटा और बारां के अलावा कई जगहों पर बारिश हुई थी।जयपुर में बारिश के कारण भीगी सड़कें। बारिश कुछ क्षण के लिए आई।झुंझुनूं व अलवर में तेज बारिशअलवर और झुंझुनूं में दोपहर तक तेज धूप से गर्मी बनी हुई थी, लेकिन दोपहर बाद यानी करीब 4 बजे या उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इसके कारण दोनों जिलों के अधिकतर इलाकों में पानी भी भर गया। अलवर में लगातार बारिश होने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। कई बार तो 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास आया है। जबकि पांच दिन पहले जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका था। गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब बारिश होने से आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है।झुंझुनूं में लगातार छाए रहे बादल।नागौर में छाए बादल, गंगानगर में भी बूंदाबांदीनागौर में तेज धूप के बीच अचानक बादल घिर आए हैं। जिस तरह का मौसम बन रहा है, उससे तेज बारिश की संभावना बन रही है। उधर, गंगानगर में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम बदला तो ठंडी बयार चलने लगी है।11 से 13 मई तक रहेगा असरमौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से 10 मई को बीकानेर,जोधपुर, उदयपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी व बारिश रहेगा। 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर आंधी और ओलावृष्टि होगी। 12 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज अंधड़ व बारिश, 13 मई को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में भी बादल गरजेंगे व आंधी चलेगी।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 11:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */