कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र - News Summed Up

कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र


राष्ट्रपति को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाना चाहिए ताकि सांसद उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में चर्चा कर सकें जो वे प्रतिनिधित्व करते हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में है।नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर कोरोना संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र इसलिए बुलाया जाना चाहिए ताकि देशभर के सांसद अपने क्षेत्र और राज्य की स्थिति के बारे में बता सकें, जिससे लोगों की परेशानी कम करने के लिए रास्ता निकाला जा सके।Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury writes to President Ram Nath Kovind, urging him to convene a special session of the Parliament over the #COVID19 crisis. pic.twitter.com/K6Ou0h3jgK — ANI (@ANI) May 10, 2021राष्ट्रपति को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि 'कोरोना संकट' पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाना चाहिए ताकि सांसद उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में चर्चा कर सकें जो वे प्रतिनिधित्व करते हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में है। इस गंभीर स्थिति में मैं संसद के विशेष सत्र को बुलाने के लिए आग्रह करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र की आवश्यकता है क्योंकि भारत में कई निर्वाचन क्षेत्र हैं और संसद का प्रत्येक सदस्य संबंधित राज्य से अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।बता दें कि कांग्रेस पार्टी से संसद के विशेष सत्र का अनुरोध उस समय आया है जब देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जिसका लोगों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने भी वर्चुअल तरीकों से संसदीय पैनल के कामकाज की मांग की है।गौरतलब है कि भारत में कोरोना के नए मामलें रिकॉर्ड संख्या पर आ रहे हैं। लगातार चार दिनों तक चार लाख से अधिक ताजा मामले दर्ज किए जाने के बाद, भारत में सोमवार को 3,66,161 कोरोना के नए मामलें में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,26,62,575 तक हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,46,116 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना से 3,754 लोगों ने दम तोड़ा दिया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 10, 2021 10:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */