Bihar Coronavirus Death : बिहार में गंगा नदी में उतराई लाशों ने मचाया हड़कंप, कोरोना मृतकों के शव होने का शक - News Summed Up

Bihar Coronavirus Death : बिहार में गंगा नदी में उतराई लाशों ने मचाया हड़कंप, कोरोना मृतकों के शव होने का शक


बक्सर: जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में बड़ी महामारी को लेकर लोग डरे हुए हैं। शक है कि कोरोना से मौत होने के बाद लोग शव को जला भी नहीं रहे है, बल्कि उन्हें जैसे-तैसे अंतिम संस्कार के नाम पर गंगा में ही फेंक दे रहे हैं। गंगा नदी में एक एक कर दर्जनों शव गंगा नदी में तैर रहे हैं। तैरते शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।स्थानीय लोगों में भारी नाराजगीस्थानीय लोगों के अनुसार शवों की संख्या लगभग 150 बताई जा रही है। लोगों का यही कहना है कि एक ही जगह पर इतना भारी संख्या में शवों के एक साथ पानी में रहने दुर्गंध कई गांवों के कोने-कोने तक पहुंच रही है। स्थानीय पवनी गांव निवासी अनिल कुमार कुशवाहा ने जब इसकी शिकायत चौसा प्रखंड के सर्किल ऑफिसर से की तो उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय कर्मचारी को साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ 500 रुपये देने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन से लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है।क्या कहना है प्रशासन काइधर बक्सर सदर के SDO के के उपाध्याय ने कैमरे पर पक्ष रखा है। उनका कहना है कि ये लाशें 5 से 7 दिन पुरानी हैं और शक है कि ये यूपी की तरफ से बिहार आई हैं। इनको दफन करने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है। इसके बारे में यूपी प्रशासन से भी बात की जाएगी।


Source: Navbharat Times May 10, 2021 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */