बटूमेन बताओ, सड़क में कितनी जान है - News Summed Up

बटूमेन बताओ, सड़क में कितनी जान है


मेरठ (ब्यूरो)। शहर की सड़कों के निर्माण में चल रही धांधली अब नही चलेगी। नगर निगम ने शहर की सड़कों का निर्माण गुणवत्ता परखने और क्वालिटी सुधारने के लिए नगर निगम अत्याधुनिक मशीन बटूमेन टेस्टिंग मशीन का सहारा लेगी। इससे मौके पर सड़क की जांच कर सड़क निर्माण मे प्रयोग किए गए माल की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सोमवार को नगर निगम की टीम ने इस मशीन की मदद से शहर में कई मार्गों पर क्वालिटी की जांच कर रिपोर्ट तैयार की।मशीन से सड़कों की जांचनगर निगम के निर्माण विभाग की खराब छवि को सुधारने के लिए नगर आयुक्त ने सख्ती से सभी प्रकार के सड़क कार्यों में निर्माण सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर निगम में रोड कटर मशीन, कंपैक्शन स्ट्रेंक्थ टेस्टिंग मशीन और बटूमेन टेस्टिंग मशीन को निगम के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। इन मशीनों के माध्यम से ईंट, इंटलॉकिंग टाइल्स की गुणवत्ता की जांच की जा सकेगी। साथ ही साथ बटूमेन से रोड की जांच भी नगर निगम अपने स्तर पर करेगा। इससे सड़कों की क्वालिटी में सुधार होगा।कंकरखेड़ा में सड़क की जांचइन मशीनों के आने के बाद अब नगरायुक्त ने निर्माण सामग्री की मौके पर ही जांच करने के निर्देश सभी अभियंताओं को दे दिए हैं। नगरायुक्त का आदेश मिलते ही सोमवार को अधिशासी अभियंता विकास कुरील ने कंकेरखेड़ा मार्शल पिच की सड़क की कोर कटिंग करके सैंपल लिया। गौरतलब है कि नगर आयुक्त द्वारा पिछले सप्ताह इस सड़क की नाली की खराब गुणवत्ता के चलते नाली तोडऩे और सड़क की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद से नगरायुक्त ने सड़कों की जांच को प्राथमिकता के स्तर पर शुरू करा दिया है।


Source: Dainik Jagran February 14, 2022 20:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */