तो आइए जानते है सरकार के द्वारा दी गई पॉली और नेट हाउस की सब्सिडी के बारे में...सबसे पहले जानते हैं क्या है पाली और नेट हाउस? किसानों के द्वारा उगाए गई फसल व पौधों को वायरस और मौसम की मार से बचाने के लिए नेट हाउस का उपयोग किया जाता है. पॉली और नेट हाउस के बेहतरीन तरीके से किसानों को उनकी फसल का बाजार में अच्छा मुनाफा मिलता है. किसानों के लिए एक एकड़ के नेट हाउस पर लगभग 9 लाख रुपये तक का बजट आता है. आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेज (Documents required during application)इस योजना के लाभ सिर्फ राज्य का किसान ही उठा सकता है.
Source: Dainik Jagran February 14, 2022 18:13 UTC