जयपुर | अमृत ग्रुप के राजन सरदार की ओर से सेक्टर-11 मालवीय नगर स्थित पार्क में बच्चों को यंग भास्कर की प्रतियों का निशुल्क वितरण किया गया। राजन सरदार ने यंग भास्कर को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर गीता देवी, जान्हवी सरदार, यशवंत सिंह, जितेन्द्र सिंह, पवन सिंह, ममता उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 02:37 UTC