Hindi NewsInternational20 Children Who Came Home From Surrogacy In A Year, The Couple Aspires; There Should Be 100 Children In The Family, 1.5 Crore Rupees Were Spentबच्चों की चाहत: सरोगेसी से एक साल में घर आए 20 बच्चे, दंपती की ख्वाहिश; परिवार में हों 100 बच्चे, 1.5 करोड़ रुपए किए खर्चजॉर्जिया 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकक्रिस्टीना और उनके पति गैलिप ओजटर्क चाहते हैं कि उनका परिवार 100 बच्चों का हो।आज से 12 महीने पहले क्रिस्टीना (28) सिर्फ एक बेटी की मां थीं। लेकिन अब 21 की हैं। उनके 20 बच्चे सरोगेसी (बच्चे के जन्म के लिए किसी अन्य महिला की कोख किराए पर लेना) से हुए हैं। बटूमी (जार्जिया) में रहने वाले क्रिस्टीना और उनके कारोबारी पति गैलिप ओजटर्क (57) चाहते हैं कि उनका परिवार 100 बच्चों का हो। इसके लिए वह कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं।अभी तक दोनों ने सरोगेसी पर तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इन बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने घर में ही 16 नैनी (आया) रखी हैं। इन पर साल भर में लगभग 70 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। क्रिस्टीना रूस की हैं। जबकि गैलिप तुर्की से। आज उनके तीन मंजिला घर में चार से लेकर 14 महीने तक के बच्चे हैं। क्रिस्टीना की पहली शादी से छह साल की बेटी विक्टोरिया भी है।
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2021 21:44 UTC