फ्लाइट कैंसल हुई तो सड़क के रास्ते यात्रियों को ले जाया गया नासिक से पुणे - News Summed Up

फ्लाइट कैंसल हुई तो सड़क के रास्ते यात्रियों को ले जाया गया नासिक से पुणे


अलायंस एयर की नासिक से पुणे जाने वाली फ्लाइट के शनिवार को रद्द हो जाने के बाद यात्रियों को सड़क मार्ग के जरिए पुणे ले जाया गया. विमानन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर NOTAM (Notice to Airmen) की वजह से ये कदम उठाना पड़ा. अधिकारी ने कहा कि पुणे हवाई अड्डे पर रनवे को रखरखाव के लिए बंद किया जाना था. हैदराबाद ट्रेन टक्कर हादसे में घायल हुए लोको पायलट की इलाज के दौरान मौतअधिकारी ने कहा, "चूंकि रनवे को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया था और NOTAM जारी किया गया था, इसलिए हमें उड़ान रद्द करनी पड़ी. 28 यात्रियों में से 18 यात्रियों को अलग-अलग कारों से सुरक्षित रूप से पुणे लाया गया."


Source: NDTV November 17, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...