फोर्ब्स / मुकेश अंबानी लगातार 12वीं बार सबसे अमीर भारतीय, अदाणी 8 स्थानों की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे - News Summed Up

फोर्ब्स / मुकेश अंबानी लगातार 12वीं बार सबसे अमीर भारतीय, अदाणी 8 स्थानों की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे


मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक साल में 20,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआपिछले साल दूसरे नंबर पर रहे विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस साल 17वें स्थान परअदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति 86,870 करोड़ रु. से बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपए हुईDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 05:20 AM ISTनई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार 12वें साल सबसे अमीर भारतीय घोषित किए गए हैं। उनकी संपत्ति 3.65 लाख करोड़ (51.4 अरब डॉलर) है। दूसरे नंबर पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी हैं। वे पिछले साल 10वें स्थान पर थे। उनकी संपत्ति 2018 के 86,870 करोड़ से बढ़कर 1,11,424 करोड़ पहुंच गई। तीसरे स्थान पर अशोक लीलैंड कंपनी के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स हैं। इसके अलावा पलोनजी मिस्त्री, उदय कोटक, शिव नादर राधाकिशन दमानी, गोदरेज परिवार, लक्ष्मी मित्तल और कुमार बिड़ला टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे।फोर्ब्स के मुताबिक, इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 20 हजार करोड़ रुपए (4.1 अरब डॉलर) का इजाफा हुआ है। इसके पीछे उनके महात्वाकांक्षी जिओ योजना का बड़ा हाथ रहा, जो अब 34 करोड़ यूजर्स के साथ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है।अजीम प्रेमजी टॉप-10 से बाहरविप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस साल की फोर्ब्स टॉप-10 रिच लिस्ट से बाहर हो गए। पिछले साल वे दूसरे स्थान पर थे। अपनी संपत्ति दान करने के बाद अब वे इस लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति में पिछले साल के 1.53 लाख करोड़ रुपए से घटकर 51,104 करोड़ रुपए पहुंच गई। उनके अलावा आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति भी पिछले साल के 1.33 लाख करोड़ रुपए से कम होकर 73,817 करोड़ रुपए है।धीमी अर्थव्यवस्था की वजह से गिरी संपत्तिभारत की सुस्त अर्थव्यवस्था की वजह से पिछले साल के मुकाबले इस साल अमीरों की संपत्ति घटी है। फोर्ब्स के मुताबिक, अमीरों की कुल संपत्ति में 8% की गिरावट के साथ 32 लाख करोड़ रुपए (452 अरब डॉलर) रह गई है। इतना ही नहीं देश के 100 सबसे अमीर भारतीयों में से आधे अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट हुई है। 14 से ज्यादा अमीरों की दौलत 1 अरब डॉलर से ज्यादा कम हुई है। पिछले साल की टॉप-100 सूची से 9 लोग बाहर हुए हैं।टॉप-100 लिस्ट में छह नए अरबपति शामिल


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 14:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */