फैक्ट चेक / मर्लिन मुनरो की फोटो सोनिया गांधी के नाम से वायरल, कैप्शन में लिखा - वो डांस बार में काम करती थीं - News Summed Up

फैक्ट चेक / मर्लिन मुनरो की फोटो सोनिया गांधी के नाम से वायरल, कैप्शन में लिखा - वो डांस बार में काम करती थीं


क्या वायरल : एक फोटो वायरल हो रही है। इसे सोनिया गांधी का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, वो डांस बार में काम करती थींक्या सच : वायरल तस्वीर मशहूर अभिनेत्री रहीं मर्लिन मुनरो की है, इसे सोनिया गांधी के नाम से शेयर कर, भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही हैDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 04:38 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया जा रहा है और दावा किया गया है कि, वो डांस बार में काम किया करती थीं। दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें यह वायरल पोस्ट सत्यता की जांच के लिए भेजी। पड़ताल में सोशल मीडिया का दावा झूठा निकला।क्या वायरलएक पाठक ने हमें यह वायरल पोस्ट जांच के लिए भेजी।क्या है सच्चाईपड़ताल में पता चला कि यह मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तस्वीर है।रिवर्स सर्च में हमें यह इमेज गेटी इमेजेस पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनहट्‌टन सबवे के ऊपर हवा के चलते मर्लिन मुनरो की ड्रेस उड़ी थी, उसी वक्त यह फोटो क्लिक किया गया था।


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */