Dainik Bhaskar May 15, 2019, 07:18 PM ISTक्या फेक : शीला दीक्षित ने कहा- केजरीवाल वोटों के लिए अपनी मां को भी बेच सकता हैशीला दीक्षित ने कहा- केजरीवाल वोटों के लिए अपनी मां को भी बेच सकता है क्या सच : खबर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है, शीला दीक्षित ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दियाफैक्ट चेक डेस्क. दैनिक भास्कर प्लस ऐप के एक पाठक ने हमें एक अखबार की खबर की कटिंग भेजी और उसकी सच्चाई बताने के लिए कहा। खबर का शीर्षक है, 'केजरीवाल वोट के लिए अपनी मां को भी बेच सकता है- शीला दीक्षित।'इसी अखबार की कटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शीला दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आपत्तिजनक बात कही है।क्या वायरलवायरल न्यूज कटिंगक्यों फेकवायरल खबर को पढ़ने से ही साफ समझ आता है कि फोटो फेक है। खबर के पहले पैराग्राफ में ही केजरीवाल की बात की जा रही है, इसके बाद की पूरी खबर में कहीं भी केजरीवाल का कोई जिक्र नहीं है। साथ ही जहां केजरीवाल के बारे में आपत्तिजनक बात लिखी गई है, वहां का फॉन्ट साइज भी बाकी खबर से अलग है।आजतक ने 15 मार्च को शीला दीक्षित के इंटरव्यू की एक खबर पब्लिश की थी। इसमें शीला दीक्षित ने पीएम मोदी द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की तारीफ की थी। आजतक की खबर को जस का तस उठाकर केवल शीर्षक और पहले पैराग्राफ के कुछ शब्द बदल दिए गए हैं।साफ है कि वायरल दावा फर्जी है। शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के विरोध में वायरल दावे जैसा कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है।
Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 11:52 UTC