फेसबुक / सह संस्थापक ने कहा- जुकरबर्ग जरूरत से ज्यादा ताकतवर हो गए, कंपनी को बांटना जरूरी - News Summed Up

फेसबुक / सह संस्थापक ने कहा- जुकरबर्ग जरूरत से ज्यादा ताकतवर हो गए, कंपनी को बांटना जरूरी


Dainik Bhaskar May 10, 2019, 12:45 PM IST2004 में क्रिस ह्यूज ने मार्क जुकरबर्ग के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेसबुक की शुरुआत की थीन्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखे आर्टिकल में ह्यूज ने मार्क पर यूजर्स की सुरक्षा कुर्बान करने का आरोप लगायान्यूयॉर्क. फेसबुक के सह संस्थापक क्रिस ह्यूज ने चेताया है कि कंपनी के हेड मार्क जुकरबर्ग जरूरत से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं। इसलिए अब फेसबुक को बांटना जरूरी है। ह्यूज ने आरोप लगाया कि फेसबुक अपनी प्रतियोगी कंपनियों को या तो खरीद लेता है या फिर उनकी नकल कर लेता है, ताकि सोशल मीडिया के क्षेत्र में उसका वर्चस्व बना रहे। इससे इनवेस्टर भी किसी प्रतिद्वंदी कंपनी में पैसा नहीं लगाते, क्योंकि उन्हें पता है कि वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे।एक दशक पहले फेसबुक छोड़ चुके ह्यूजजुकरबर्ग और क्रिस ह्यूज ने ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 2004 में दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक शुरू किया था। हालांकि, करीब 10 साल पहले ह्यूज ने खुद को कंपनी से अलग कर लिया था। फिलहाल वह अमेरिका में इकोनॉमिक सिक्योरिटी प्रोजेक्ट नाम के संगठन से जुड़े हैं। यह संगठन देश में यूनिवर्सल बेसिक इनकम लागू करने की मांग उठा रहा है।जुकरबर्ग का प्रभाव हैरान करने वालान्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय में ह्यूज ने आरोप लगाया कि फेसबुक को बढ़ावा देने के लिए यूजर्स की सिक्योरिटी और सभ्यता के साथ भी समझौता किया। उन्होंने कहा, “जुकरबर्ग का दुनिया पर प्रभाव हैरान करने वाला है। वे सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर भी नियंत्रण रखते हैं। कंपनी का बोर्ड भी एक सलाहकार समिति की तरह काम करता है, न कि अपने हेड के कामों पर नजर रखने वाले के तौर पर।”लोगों की अभिव्यक्ति पर भी जुकरबर्ग का नियंत्रणह्यूज ने आरोप लगाया कि जुकरबर्ग की नीतियों की वजह से आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) पर बड़ा खतरा पैदा होता है। इससे उपभोक्ताओं के विकल्प भी सीमित होते हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक की बढ़ती ताकत का सबसे बुरा असर यह है कि मार्क के पास लोगों की अभिव्यक्ति पर एकतरफा नियंत्रण है। वे दो अरब लोगों की बातचीत पर नजर रखने के साथ उसे सेंसर करने की भी ताकत रखते हैं।अमेरिकी सरकार को फेसबुक को तोड़ देना चाहिएक्रिस ह्यूज ने कहा कि फेसबुक की ताकत कम करने के लिए अमेरिकी सरकार को दो चीजें करनी चाहिए। पहली की वह फेसबुक का एकाधिकार खत्म करे और इसे नियम के मुताबिक चलाए ताकि इसे अमेरिकियों के प्रति ज्यादा जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने सरकार से अपील की वह इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को फेसबुक से अलग करे और कंपनी के किसी भी तरह के नए अधिग्रहण को कुछ सालों के लिए रोक दे। इससे फेसबुक को फायदा ही होगा और वह नई तकनीक में निवेश कर काफी फायदा पा सकेगा।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2019 04:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */