america iran news today Mike Pompeo decisive response to attack by Iran - News Summed Up

america iran news today Mike Pompeo decisive response to attack by Iran


ईरान की उकसावे की कार्रवाई का ‘‘त्वरित एवं निर्णायक’’ जवाब देंगे: अमेरिकाअमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि वह या उसकी ओर से कोई और अमेरिकी हितों या नागरिकों पर किसी भी प्रकार हमला करता है उसका ‘‘त्वरित एवं निर्णायक'' जवाब दिया जाएगा. इस 'खुशहाल' देश के PM वीकेंड में बन जाते हैं डॉक्टर, सफेद कोट पहन मरीजों का करते हैं ऑपरेशनउन्होंने कहा, ‘‘ईरान को हमारे संयम को संकल्प की कमी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. Royal Baby के नाम का हुआ खुलासा, परदादी क्वीन एलिजाबेथ ने ऐसे किया प्रिंस का स्वागतपोम्पिओ ने आरोप लगाया कि ईरान ने हालिया सप्ताह में अपने कदमों और बयानों से तनाव और बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों का रुख साफ है: ‘‘हम युद्ध नहीं चाहते.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन 40 वर्षों से अमेरिकी जवानों की हत्या, अमेरिकी केंद्रों पर हमले और अमेरिकियों को बंदी बनाया जाना इस बात की लगातार याद दिलाते हैं कि हमें अपनी रक्षा में कदम उठाने ही होंगे.''


Source: NDTV May 10, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */