फिर शब्दों की मर्यादा भूले गुरू: होशियारपुर में मंच पर सिद्धू ने बोला- CM मेरे छोटे भाई, लेकिन कद व उम्र दोनों में उनसे बड़े हैं चन्नी - News Summed Up

फिर शब्दों की मर्यादा भूले गुरू: होशियारपुर में मंच पर सिद्धू ने बोला- CM मेरे छोटे भाई, लेकिन कद व उम्र दोनों में उनसे बड़े हैं चन्नी


Hindi NewsLocalPunjabAmritsarRahul Gandhi Punjab Visit; Navjot Singh Sidhu Says CM Charanjit Channi My Younger Brotherफिर शब्दों की मर्यादा भूले गुरू: होशियारपुर में मंच पर सिद्धू ने बोला- CM मेरे छोटे भाई, लेकिन कद व उम्र दोनों में उनसे बड़े हैं चन्नीहोशियारपुर में नवजोत सिंह सिद्धू छाती ठोक चन्नी को छोटा भाई बोलते हुए।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पंजाब दौरे में मंच पर न बोलने वाले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को होशियारपुर में राहुल गांधी के सामने मंच पर जोर-शोर से गरजे। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सिद्धू एक बार फिर भावुक हो गए और कद व उम्र का लिहाज भूल गए। चरणजीत सिंह चन्नी को मंच से उन्होंने छोटा भाई बताया।केजरी पर निशाना साधते समय बोला छोटा भाईनवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस रैली के मंच पर संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पर बिजली को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 18 साल से अधिक की महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का वादा किया। उससे पूछो 18 से कम वाली महिलाएं नहीं हैं क्या। बिजली सस्ती करने की बातें कर फार्म भरवाते रहे। लेकिन मेरे छोटे भाई चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टेट की हिदायत पर बिजली सस्ती करके दिखाई।सिद्धू से 6 महीने 19 दिन बड़े हैं सीएम चन्नीनवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 सितंबर 1963 को हुआ था। लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी का जन्म 1 मार्च 1963 को हुआ था। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब प्रधान सिद्धू से पूरे 6 महीने 19 दिन बड़े हैं। वहीं, अगर कद की बात करें तो चन्नी पंजाब के सीएम हैं और कांग्रेस ने उन्हें दोबारा सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन फिर भी सिद्धू बार-बार अपनी हद भूल जाते हैं।चन्नी के अमृतसर में दौरे पर भी मर्यादा भूले थे सिद्धूयह पहली बार नहीं है, जब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी मर्यादा भूले हैं। सीएम बनने के बाद 22 सितंबर 2021 को जब चरणजीत सिंह चन्नी पहली बार अमृतसर पहुंचे थे तो वहां भी सिद्धू बार-बार अपनी मर्यादा भूल रहे थे। उन्होंने कई दफा चन्नी को हाथ पकड़-पकड़ कर खींचा और कई बार उनके कंधे पर हाथ रख-रख मेरा वीर-मेरा भाई कहते रहे।


Source: Dainik Bhaskar February 14, 2022 21:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */