फिर उठा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला: विधायक अनिता भदेल ने लगाया खरीद में अनियमितता का आरोप; प्रभारी मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन - News Summed Up

फिर उठा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला: विधायक अनिता भदेल ने लगाया खरीद में अनियमितता का आरोप; प्रभारी मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerMLA Anita Bhadel Alleges Irregularities In Purchase; In charge Minister Assured Of Investigationफिर उठा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला: विधायक अनिता भदेल ने लगाया खरीद में अनियमितता का आरोप; प्रभारी मंत्री ने दिया जांच का आश्वासनअजमेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकबैठक में मौजूद प्रभारी मंत्रीअजमेर जिले के प्रभारी तथा कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के समक्ष भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मामला उठा। विधायक अनिता भदेल ने विधायक कोष से खरीदे गए कंसंट्रेटर की खरीद में अनियमितता करने का आरोप लगाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया।विधायक भदेल कंसंट्रेटर लेकर ही बैठक में पहुंची और प्रभारी मंत्री को दिखाए। उनका कहना रहा कि चिकित्सा विभाग ने कम क्षमता व घटिया गुणवत्ता के कंसंट्रेटर खरीद की है। यह कंसंट्रेटर मरीजों के लिए किसी भी सूरत में उपयोगी नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान जांच कराने का आश्वासन दिया है। भदेल ने इसके अतिरिक्त भी अन्य समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा।विधायक अनिता भदेल पहले कलेक्टर को बता चुकी है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की यह बात...पढ़ने के लिए करें क्लिककटारिया ने ली समीक्षा बैठकअजमेर जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को जिले में अधिकारियों के साथ कोरोना मैनेजमेंट तथा विकास कार्यो के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, मसूदा विधायक राकेश पारीक, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, विजय जैन ने अपने सुझाव दिए एवं जिले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।कटारिया ने बैठक में ये कहा...जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग आगामी दिनों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं। दूसरी लहर में हमने अथक काम किया है।इस बार बच्चाें पर खतरा बताया जा रहा है। इसके लिए शिशु रोग वार्ड में ऑक्सीजन युक्त, सामान्य तथा आईसीयू बैड का चिन्हीकरण कर लिया जाए।इसी तरह सड़क, बिजली, पानी आदि हमारी प्राथमिकताएं है। आमजन को राहत देने में पूर्ण मनोयोग से जुटें।सरकार आमजन से जुड़े इस मुद्दों के निराकरण के लिए गम्भीर है।इनके स्थाई समाधान के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से एक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी आपसी विचार-विमर्श कर समाधान करेंगे।जिले के समस्त शहरी नालों में सफाई का कार्य आगामी दो सप्ताह में पूर्ण किया जाए। राज्य में आमजन के लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर कार्य किए हैं।बैठक लेते प्रभारी मंत्री व मौजूद अन्यचिकित्सा विभाग ने यह बतायाकोरोना काल के दौरान जिले में 2 जून तक 4 लाख 61 हजार से अधिक सैंपल लिए गए। इनमें से 37400 व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव मिले। यह दर 8 प्रतिशत है। बुधवार तक 847 एक्टीव केस थे। जो 2.26 प्रतिशत है।जिले में 3 चरणों में घर-घर सर्वे अभियान चलाया गया। इसमें प्रत्येक घर पर सर्वे दल ने बुखार, जुकाम एवं खांसी के मरीजों का चिन्हीकरण कर मौके पर ही मेडीकल किट दिया गया।तीनों चरणों में कुल मिलाकर 14 लाख 73 हजार से अधिक घरों तक सर्वे दल पहुंचे। इन घरों में 51201 व्यक्ति बीमार पाए गए। जिले में 56 हजार से अधिक मेडीकल किट वितरित किए गए।जिले में 951 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध है। इनमें से 697 सीएमएचओ स्तर से तथा 254 जेएलएन मेडीकल कॉलेज स्तर से आवश्यकतानुसार चिकित्सालयों को प्रदान किए गए।जिले में 26 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना प्रक्रियाधीन है।जिले में कोरोना टीके की अब तक 5 लाख 85 हजार 553 व्यक्तियों को प्रथम खुराक तथा एक लाख 64 हजार 669 व्यक्तियों को द्वितीय खुराक लगाई जा चुकी है।जेएलएन चिकित्सालय में वर्तमान में म्यूकर मायोसिस (ब्लेक फंगस) के 23 संदिग्ध तथा 25 पॉजीटिव मरीज भर्ती है। इनमें से 25 का ऑपरेशन किया जा चुका है।वर्तमान में चिकित्सालय में 42 लाईपोेसोमल एम्फोथेरेसिन बी तथा 60 एम्फोथेरेसिन बी भी उपलब्ध है।बैठक में पहुंचे प्रभारी मंत्री का स्वागतजिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को बताया


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 13:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...