कोरोना को लेकर राहत भरी खबर: 28 दिन से लगातार कम आ रहे पॉजिटिव केस, 2 दिन से 100 से भी कम, रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत - News Summed Up

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर: 28 दिन से लगातार कम आ रहे पॉजिटिव केस, 2 दिन से 100 से भी कम, रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadCorona Cases Coming Continuously For Less Than 28 Days, Less Than 100 For Two Days, Recovery Rate 98.7 Percentकोरोना को लेकर राहत भरी खबर: 28 दिन से लगातार कम आ रहे पॉजिटिव केस, 2 दिन से 100 से भी कम, रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशतफरीदाबाद 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकजिले के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। 2 महीने बाद लगातार दो दिन से कोरोना के मामले 100 से भी नीचे आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 66 नए केस आए और एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 122 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। जिले में कोरोना के केस लगातार 28 दिन से कम आ रहे हैं। इससे जिले के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल रही है।एक्टिव केसों की संख्या 595 आ गईअब जिले में एक्टिव केसों की संख्या घट कर 595 आ गई है। जबकि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 99307 तक पहुंच गया है। सीएमओ डा. रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार अभी तक 98002 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब 247 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 348 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 137 लोग आईसीयू में और 19 लोग वेंटिलेटर पर हैं। जिले में अभी तक 538971 लोग अभी तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिन का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 532441 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। जिले में 24 घंटे में 3 हजार 837 टेस्ट किए गए। अभी तक जिले में 860307 लोगों ने टेस्ट कराया है। इनमें से 99307 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि 760244 लोग निगेटिव मिले।जिले में एक्टिव केस रेट 0.6 प्रतिशतअभी तक जिले में 756 लोगों के रिजल्ट आने बाकी हैं। जिले में सैंपल पाजिटिव रेट 11.5 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। जिले में एक्टिव केस रेट 0.6 प्रतिशत है। सीएमओ के अनुसार महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण पर जोर शोर से किया जा रहा है। सीएमओ के अनुसार फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 47794 लोग कोविड टेस्टिंग करा रहे हैं।अभी भी पूरी सतर्कता बरतते रहें​​​​​​​डीसी यशपाल यादव जिले के लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें। कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकले। बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें या सेनिटाइजर करते रहें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे चालू रहती है।फरीदाबाद में कोरोनाकुल 860307 सैंपलनिगेटिव -760244पॉजिटिव-99307रिपोर्ट पेंडिंग-756ठीक हुए- 98002अस्पताल में -247घर में आइसोलेट-348कोरोना से मौत-710


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */