हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ रिश्ते कायम करने के लिए आतंकवाद का रास्ता छोड़ना चाहिए. MNS चीफ राज ठाकरे का राहुल गांधी पर तंज, 'पप्पू' अब परम पूज्य हो गया, BJP पर भी बोला हमला...कोलकाता में चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें प्राय: ‘‘पप्पू'' की संज्ञा देते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपनी तरफ से देश को बचाने की पूरी कोशिश करेंगी जो इस समय ‘‘गलत दिशा'' में जा रहा है. VIDEO : लोकसभा में 'पप्पू' ने दी 'जादू की झप्पी'(इनपुट भाषा से)
Source: NDTV December 21, 2018 23:10 UTC