किसानों के लिए ओडिशा सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की - News Summed Up

किसानों के लिए ओडिशा सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक 10,000 करोड़ रुपये वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की. पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (केएएलआईए) को मंजूरी दे दी है. पटनायक ने कहा कि किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्येक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपये की कुल राशि के हिसाब से साल में 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. पटनायक ने कहा कि कृषि ऋण माफी से भले ही किसानों के एक वर्ग को लाभ पहुंचे लेकिन इस योजना के दायरे में राज्य के 92 फीसदी किसान आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि केएएलआईए योजना में दो लाख रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमर किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा.


Source: NDTV December 21, 2018 22:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */