फनी / बनारस की गलियों में रिपोर्टर बनीं सारा, दही की दुकान पर जाकर पूछा 'भैया ये क्या है?' - News Summed Up

फनी / बनारस की गलियों में रिपोर्टर बनीं सारा, दही की दुकान पर जाकर पूछा 'भैया ये क्या है?'


दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 11:32 AM ISTबॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान ने रविवार की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वाराणसी की गलियों में रिपोर्टर बनकर घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को गली में स्थित दुकानों के बारे में बताया। इस बीच वे वहां मौजूद दही की दुकान को पहचान नहीं पाईं, और वहां जाकर उन्होंने पूछा, भैया ये क्या है। खास बात ये है कि इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों बनारस की गलियों से... ओह कितना प्यारा दिन था। बहुत मजा किया, बहुत कम भुगतान किया। वाराणसी ही वो जगह है जहां कोई रह सकता है।'सारा ने कहा, 'यहां भिन्न-भिन्न प्रकार की चूड़ियां मिल रही हैं'सारा ने जो वीडियो शेयर किया उसकी शुरुआत में वीडियो शूट करने वाली लड़की उनसे पूछती है, 'हाय सारा, आप कहां हैं?' जवाब में सारा कहती हैं, 'नमस्ते दर्शकों हम पहुंचे हैं बनारस की विश्वनाथ गली में, जैसे कि आप देख सकते हैं यहां भिन्न-भिन्न प्रकार की चूड़ियां मिल रही हैं। प्लीज आते रहिए, बहुत ही भीड़भाड़ वाली गली है। जैसे कि आप देख सकते हैं।'सारा कहती हैं, 'यस यू हर्ड, देट इज कर्ड'इसके बाद एक दुकान पर पहुंच कर वे पूछती हैं ये क्या है भैया? तो दुकानदार उन्हें बताता है कि ये दही है। तब सारा कहती हैं, 'यहां पर मिल रहा है दही', 'यस यू हर्ड, देट इज कर्ड'। बाइक से जाते एक लड़के को देखकर वो कहती हैं 'क्या ये बाइक है'। फिर वे गली के किनारे लगी एक और दुकान दिखाती हैं।'अब हम कुछ चूड़ियां खरीदेंगे'आगे एक बड़ी सी दुकान को दिखाते हुए कहती हैं यहां चूड़ी की दुकान आ गई है। उसके अंदर जाकर वे कहती हैं, 'आइए हम दिखाते हैं आपको रंग-बिरंगी चूड़ियां। जी हां ये हैं वो कलरफुल चूड़ियां। अगर आप हमें जानते हैं, अगर आपको पता है कि हमें चूड़ियां बेहद पसंद हैं। तो अभी हम कुछ चूड़ियां खरीदेंगे। मैं आपसे जल्द मिलूंगी। नमस्ते दोस्तों।''अतरंगी-रे' की शूटिंग कर रहीं साराबता दें कि सारा इन दिनों वाराणसी (बनारस) में हैं, जहां पर वे डायरेक्टर आनंद एल राय की अगली फिल्म 'अतरंगी-रे' की शूटिंग कर रही हैं। जिसमें उनके अपोजिट धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल वेलेंटाइन-डे पर रिलीज होगी।


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */