दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 12:59 PM ISTएजुकेशन डेस्क. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते एक ओर सभी शिक्षण संस्थान बंद किए जा रहे हैं, तो वहीं इन सबके बीच सोमवार 16 मार्च से लखनऊ यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू हो रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले कोरोना से बचाव के मद्देनजर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके लिए नोटिस जारी कर यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एक मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।संदिग्ध स्टूडेंट की अलग से होगी परीक्षाइसके अलावा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षा के दौरान किसी स्टूडेंट को संदिग्ध पाए जाने पर अलग रूम में बैठाया जाए। साथ ही साफ-सफाई के लिए परीक्षा से पहले सभी क्लासरूम और वॉशरूम को अच्छी तरह सैनेटाइज करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, ज्यादा संख्या में छात्रों के जमा होने पर भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन रोक लगाई है।राज्य में अब तक कुल 13 मामलेदेश के 14 राज्य कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं,जिनमें से अभी तक कुल 110 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, वे जारी रहेंगी। यूपी में अब तक कुल 13 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 4 मरीजों को ठीक किया जा चुका है।
Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 05:48 UTC