पड़ोसन का झगड़ा छुड़ाना पड़ा महंगा: आरोपियों ने लाइटें बुझाकर अंधेरे में दंपती को बेरहमी से पीटा, फोन पर मांगी थी मदद - News Summed Up

पड़ोसन का झगड़ा छुड़ाना पड़ा महंगा: आरोपियों ने लाइटें बुझाकर अंधेरे में दंपती को बेरहमी से पीटा, फोन पर मांगी थी मदद


Hindi NewsLocalPunjabJalandharHad To Go To Get Rid Of The Neighbor's Quarrel, The Accused Brutally Beat The Couple In The Dark By Turning Off The Lightsपड़ोसन का झगड़ा छुड़ाना पड़ा महंगा: आरोपियों ने लाइटें बुझाकर अंधेरे में दंपती को बेरहमी से पीटा, फोन पर मांगी थी मददजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। - प्रतीकात्मक फोटोजालंधर में पड़ोसन से हो रहा झगड़ा छुड़ाना दंपती को भारी पड़ गया। आरोपियों ने लाइटें बंद कर बाहर से लाए साथियों के साथ मिलकर उनके साथ ही मारपीट कर डाली। झगड़े की वजह से हंगामा होने लगा तो मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट करने के लिए रेड करनी शुरू कर दी है।घर में बैठे थे तो आया पड़ोसन का फोन, पति को लेकर गई महिलाबाबा मोहन दास नगर के पास न्यू अमृत विहार में रहने वाली हरप्रीत कौर ने बताया कि कोविड लॉकडाउन की वजह से बीती रात वह अपने घर में बैठे थे। रात करीब 9.05 बजे उन्हें पड़ोसन राजविंदर कौर का फोन आया। उसने कहा कि अमरीक सिंह, उसकी पत्नी मनदीप कौर व जतिंदर सिंह उर्फ मिंटू उनके साथ झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद वह पति हरप्रीत सिंह के साथ राजविंदर कौर के घर जाने लगे।पहले ही घर के बाहर खड़े थे आरोपीजैसे ही वो राजविंदर कौर के घर के पास पहुंचे तो जतिंदर मिंटू, अमरिंदर अमन उसकी पत्नी इंदर इंदू व संदीप सिंह की पत्नी वहां बाहर खड़े थे। उन्होंने अमरीक सिंह व उसकी पत्नी मनदीप कौर को कहा कि लाइट बंद कर दो, आज राजविंदर के साथ मोहल्ले वालों को भी सीधा कर देते हैं। इसके बाद उन पर हमला करने की कोशिश की गई।पति ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल तोड़ायह देख उसके पति हरप्रीत ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनका मोबाइल पकड़कर दूर फेंक तोड़ दिया। इस मारपीट में उसके नाक से खून निकलने लगा। हंगामा सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकट्‌ठा हो गए। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट व नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */