खास बातें विक्रम विश्वविद्यालय के हैं प्रोफेसर बीजेपी और एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी मध्य प्रदेश सरकार ने कर दिया निलंबितमध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर को भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करनी महंगी पड़ गई. दरअसल, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अपने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. विक्रम विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है, "ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के अध्यक्ष मुसलगांवकर ने 28 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी कि 'भाजपा 300 के पास और राजग 300 के पार'. कमलनाथ पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाने वाले शिवराज के भाई और चाचा का कर्ज माफविश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को निलंबन की मीडिया से पुष्टि की है. आपको बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव का रण जारी है और अभी दो चरणों का चुनाव और बचा है.
Source: NDTV May 09, 2019 02:48 UTC