खास बातें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानपुर में किया रोड शो बोलीं- मैं इंदिरा गांधी जैसी नहीं हूं, मगर उनके जैसा काम करूंगी प्रियंका गांधी ने श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में की रैलीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया. महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार कानपुर को स्मार्ट शहर बना रही थी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी तुलना दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी से नहीं की जा सकती, लेकिन वह उनके पदचिन्हों पर चलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. प्रियंका गांधी ने कहा- मैं इंदिरा जी के सामने कुछ भी नहीं हूं, लेकिन उनके दिल में रहने वाली सेना की इच्छा मेरे और मेरे भाई राहुल गांधी के दिल में रहती है.
Source: NDTV April 19, 2019 23:48 UTC