प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन: प्रदेश में कोविड से सर्वाधित प्रभावित 12 जिलों में पाली, अब इनको प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन - News Summed Up

प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन: प्रदेश में कोविड से सर्वाधित प्रभावित 12 जिलों में पाली, अब इनको प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन


Hindi NewsLocalRajasthanPaliShift In 12 Districts Affected By Kovid In The State, Now They Will Be Vaccinated On PriorityAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपप्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन: प्रदेश में कोविड से सर्वाधित प्रभावित 12 जिलों में पाली, अब इनको प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीनपाली 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकहोकर्स, विद्युत, जलदाय सहित कई विभागों के कार्मिकों को किया शामिल18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करने का निर्णयपाली। कोविड से प्रभावित प्रदेश के 12 जिलों में से पाली भी एक है। इसलिए अब पाली में भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों में काम करने वाले कार्मिकों एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों (18 से 44 वर्ष आयु वर्ग) को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्राथमिकता से निशुल्क वैक्सीन लगाएंगा। जिससे की इस वर्ग के लोगों को कोविड संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। इस संबंध में विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को आदेश जारी किया हैं।जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, डीओआईटी के कार्मिक, विद्युत विभाग व जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, परिवहन विभाग, राजस्व अर्जन वाले विभाग, मीडियाकर्मी, हॉकर्स, रोडवेज के चालक व परिचालक, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, वन विभाग, पशुपालन विभाग एवं बैंकों के कार्मिक, रेलवे तथा एयरपोर्ट के फ्रंटलाइन कार्मिक, औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक, ऑक्सीजन सप्लायर्स, उचित मूल्य की दुकानों के राशन डीलर्स, दवा की दुकानों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट तथा पेट्रोल पंपों के कार्मिक व एलपीजी गैस वितरण करने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के अनुसार कोविड का टीका लगाया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */