प्रशिक्षण देने के बाद ट्रेनरों ने प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड वितरित किए - News Summed Up

प्रशिक्षण देने के बाद ट्रेनरों ने प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड वितरित किए


राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामटौरिया द्वारा गांवों में चयनित साथियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।इसमें घुवारा स्थित वर्णी कॉलेज में 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। छह प्रमुख बिंदुओं में पोषण, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, असंचारित बीमारी, लिंग आधारित हिंसा, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग, मानसिक स्वास्थ्य व स्वच्छता को शामिल किया गया था। कुल 40 प्रतिभागी को प्रशिक्षक अभिषेक असाटी और लाली यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथिया अपने बीच के किशोर व किशोरियों की ब्रिगेड टीम तैयार कर सभी मुद्दों पर जागरुक करें। साथिया और ब्रिगेड मिलकर पूरे ग्राम में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कराएं और अपने ग्राम में फैली भ्रांतियों में बाल-विवाह जैसी कुप्रथाओं को बंद कराए। प्रशिक्षण का समापन रविवार को किया गया, जिसमें साथिया को प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड समापन में दिए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जिला समन्वयक दीपेश नायक और डीके चौरसिया साथिया सिनेमा बड़ामलहरा से और आशीष सोनी परामर्शदाता घुवारा से उपस्थित रहे।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */