रात भर से गायब बच्चा कुमड़ी गांव में मिला - News Summed Up

रात भर से गायब बच्चा कुमड़ी गांव में मिला


नगर से शनिवार को गायब हुए एक 11 साल का बालक दूसरे दिन कुमड़ी गांव में मिला है, जो साइकिल से उक्त गांव पहुंच गया और अपने रिश्तेदार के यहां पर रूक गया। यहां पर परिवार के लोग रात भर उसे खोजते रहे। थाने में भी पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। देवरी निवासी 11 वर्षीय तीरथ आदिवासी दोपहर एक बजे घर से साइकिल चलाने का कहकर निकला था, जो शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजन उसे रात भर खोजते रहे। सुबह कुमड़ी गांव से आए एक व्यक्ति ने बताया कि तीरथ तो उनके घर पर है। तब कहीं जाकर परिवारजनों को राहत की सांस मिली। यह बालक करीब 10 किमी साइकिल चलाकर कुमड़ी गांव शाम काे पहुंच गया था और अपने रिश्तेदार के घर पर रूक गया। रिश्तेदारों ने यह सोचकर उसके परिजनों को जानकारी नहीं दी कि वह पहले भी कई बार उनके यहां पर आ चुका था।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 20:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */