खास बातें सुप्रीम कोर्ट ने नितिन गडकरी को न्यायालय आने का "निमंत्रण" दिया इसे समन समझने की जरूरत नहीं है केंद्र को जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समयसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को न्यायालय आने का "निमंत्रण" दिया और "प्रदूषण से निपटने के लिए नए आइडिया" साझा करने के लिए कहा. न्यायालय ने स्पष्ट किया कि यह कोई समन नहीं है बल्कि उनसे जानकारी लेने के लिए एक आमंत्रण है. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "गडकरी के पास नवीन विचार यानी नए आइडिया हैं. केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि इसे "राजनीतिक तरीके से देखा जा सकता है." वहीं, केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया है.
Source: NDTV February 19, 2020 12:00 UTC