खास बातें मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की किताब पर विवाद अहमद जावेद पीटर मुखर्जी को जानते थे, ईद पार्टी में निमंत्रित भी किया था जिन्होंने जघन्य अपराध का खुलासा किया उन्हें ही कटघरे में खड़ा किया गयामुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की किताब पर विवादों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की किताब में शीना बोरा हत्याकांड से जुड़े खुलासों पर अब मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त अहमद जावेद ने हमला बोला है. उस समय जिला पुलिस की भूमिका पर जांच का आदेश दिया गया था कि कहीं सबूत नष्ट करने की कोशिश तो नहीं हुई थी? किताब में खुलासे के बाद पहले देवेन भारती का मारिया पर पलटवार और अब अहमद जावेद का हमला. VIDEO : शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे राकेश मारिया को सीपी के पद से हटाया
Source: NDTV February 19, 2020 11:37 UTC