प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था बदमाश: सीकर में किराए से रह रहा था होटल में तोड़फोड़ कर हफ्ता वसूली की धमकी देने वाला, पकड़ा गया - News Summed Up

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था बदमाश: सीकर में किराए से रह रहा था होटल में तोड़फोड़ कर हफ्ता वसूली की धमकी देने वाला, पकड़ा गया


Hindi NewsLocalRajasthanSikarIn The Name Of Preparing For Competitive Exam, Staying In Sikar On Rent Was A Rogue, Who Was Threatening The Hattavasuali By Vandalizing The Hotel, Was CaughtAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था बदमाश: सीकर में किराए से रह रहा था होटल में तोड़फोड़ कर हफ्ता वसूली की धमकी देने वाला, पकड़ा गयासीकर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।करीब तीन महीने पहले श्रीमाधोपुर के मूंडरू में एक होटल संचालक को धमकाने वाला बदमाश एमए कर चुका है। फिलहाल वह सीकर में किराए के कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। श्रीमाधोपुर पुलिस ने उसे सीकर से ही पकड़ा है। पकड़ा गया बदमाश जयपुर ग्रामीण के खेजड़ोली गांव का रहने वाला सांवरमल उर्फ सूर्या है।सांवरमल और उसके चार साथियों ने मूंडरू के विश्वकर्मा होटल पर करीब तीन महीने पहले हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा। होटल से टैब भी चुरा कर ले गए। जाते समय धमकाकर गए कि हर हफ्ते पैसा दे देना, नहीं तो होटल नहीं चलाने देंगे।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया बदमाशों की जानकारी जुटाई तो दो लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। लेकिन वारदात में शामिल तीन लोग पुलिस को नहीं मिल पाए थे। पुलिस ने सांवरमल की जानकारी जुटाकर उसे पकड़ लिया।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 07:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */