Hindi NewsLocalBiharPatnaPatna University Will Support Bihar's Chosen Startup Ideaप्रतियोगिता: बिहार के चुने हुए स्टार्टअप आइडिया को सपोर्ट करेगा पटना विश्वविद्यालयपटना 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑनलाइन स्टार्टअप आइडिया के लिए 1 से होगा रजिस्ट्रेशनराज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पटना विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन स्टार्टअप आइडिया प्रतियोगिता कराएगा। इसके लिए एक सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। बुधवार को पटना विवि के ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. असीम लाल चक्रवर्ती ने बताया कि इस प्रतियोगिता का नाम ई यूथस्केप – स्टार्टअप बिहार रखा गया है।बुधवार को इस प्रतियोगिता के लॉन्चिंग के अवसर पर डॉ. चक्रवर्ती ने बताया इस प्रतियोगिता के माध्यम से पटना विश्वविद्यालय और मेधा संयुक्त रूप से बिहारी विद्यार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र को एक मजबूत विकल्प बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पटना विवि के कुलपति प्रो. एनके झा, पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, चंद्रभूषण सिंह मौजूद रहे।प्रतियोगिता में शामिल होने का तरीका
Source: Dainik Bhaskar August 27, 2020 00:17 UTC