जमैका, पीटीआइ। पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। नर्स ने 1960 से 1969 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 29 टेस्ट खेले थे। उन्होंने 47.60 की औसत से 2523 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे। बारबाडोस के मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 43.93 की औसत से 9489 रन बनाए।वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस ने फेसबुक पर नर्स के निधन की खबर साझा की। हेंस ने लिखा, 'मेरे कोच, मेरे मेंटर, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं। हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे। उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसके लिए धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले।'Seymour Nurse, who played 29 Tests for West Indies between 1960 and 1969, passed away on Monday at the age of 85. https://t.co/PoZNsFGfQZ" rel="nofollow — ICC (@ICC) May 8, 2019नर्स ने 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पहली पारी में 70 रन बनाए थे। मेलबर्न में हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने फिर से 70 रन की पारी खेली थी, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच सात विकेट से जीता था। 1962 में भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट खेलने के बाद नर्स चोटों की वजह से 1965 तक कोई और टेस्ट नहीं खेल सके थे। वह सिर्फ 1966 में टीम में अपनी जगह सुनिश्चित रखने में सफल रहे थे जब उन्होंने इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज में एक शतक और चार अर्धशतक जड़े थे। वह 1967 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने थे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rajat Singh
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 06:33 UTC