पुलिस की कार्रवार्ई: 40 बोतल अवैध शराब सहित एक काबू - News Summed Up

पुलिस की कार्रवार्ई: 40 बोतल अवैध शराब सहित एक काबू


Hindi NewsLocalPunjabMuktsarOne Held With 40 Bottles Of Illegal Liquorपुलिस की कार्रवार्ई: 40 बोतल अवैध शराब सहित एक काबूमुक्तसर एक दिन पहलेकॉपी लिंकथाना सिटी मुक्तसर की पुलिस ने 40 बोतल अवैध शराब बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हवलदार संदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि बॉबी वासी जिला फाजिल्का अवैध शराब बेचने का आदी है जो आज भी बाइक पर सवार होकर मुक्तसर को अवैध शराब बेचने के लिए आ रहा है,यदि बूड़ा गुज्जर रोड पर नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्ति अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके बॉबी को काबू कर उससे 40 बोतलें अवैध शराब बरामद की। उक्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 09, 2023 22:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */