पुलिस की कार्रवार्ई: दड़ा-सट्टा राशि सहित एक व्यक्ति काबू - News Summed Up

पुलिस की कार्रवार्ई: दड़ा-सट्टा राशि सहित एक व्यक्ति काबू


Hindi NewsLocalPunjabFirozpurOne Person Arrested With Big Moneyपुलिस की कार्रवार्ई: दड़ा-सट्टा राशि सहित एक व्यक्ति काबूफिरोजपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकथाना गुरु हरसहाए की पुलिस ने सूचना पर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा राशि सहित गिरफ्तार किया है। एएसआई महिल सिंह ने बताया कि वह कस्बा गुरु हरसहाए में गश्त कर रहे थे, उन्हें एक व्यक्ति की तरफ से कुटी मोड़ के पास दड़ा सट्टा लगाने के संबंध में गुप्त सूचना मिली।सूचना पर कार्रवाई करते छापेमारी करके उक्त व्यक्ति जिसकी पहचान प्यारे लाल पुत्र श्याम लाल निवासी कुटी मोड़ गुरु हरसहाए के रूप में हुई को छापेमारी करके काबू किया तो तलाशी के दौरान उससे मौके पर 1550 रुपए की दड़ा सट्टा राशि बरामद हुई। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2023 00:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */