धोखाधड़ी का मामला: कैनेडियन डॉलर भेजने का झांसा देकर ठगे 6 लाख - News Summed Up

धोखाधड़ी का मामला: कैनेडियन डॉलर भेजने का झांसा देकर ठगे 6 लाख


Hindi NewsLocalHaryanaKaithal6 Lakh Cheated On The Pretext Of Sending Canadian Dollarsधोखाधड़ी का मामला: कैनेडियन डॉलर भेजने का झांसा देकर ठगे 6 लाखकैथल एक दिन पहलेकॉपी लिंकविदेश गया रिश्तेदार बताकर जालसाजों ने गांव हाबड़ी की युवती से 6 लाख रुपए ठग लिए। मामले में पूंडरी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव हाबड़ी की रहने वाली शगनदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक दिन उसकी ताई उसके पास आई। ताई ने कहा कि उनका कोई रिश्तेदार कनाडा में रहता है, जिसकी वाट्सएप पर कॉल आई है।रिश्तेदार ने उसका बैंक खाता नंबर लेकर 24 हजार कैनेडियन डॉलर भेजे हैं। ताई ने उसे मोबाइल पर आई स्लीप भी दिखाई और कहा कि अब रिश्तेदार ने एक बैंक खाता नंबर दिया है जिसमें 6 लाख रुपए जमा करवाने हैं। वह अपने रुपए खाता में आते ही वापस कर देगी।उसने विश्वास करके बैंक खाता में रुपए जमा करवा दिए। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पूंडरी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले की जांच एसआई भगवान को सौंप दी है।


Source: Dainik Bhaskar June 09, 2023 23:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */