Shareजम्मू में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी कर्फ्यू बरकरार है. पुलिस ने कहा, "जम्मू शहर में 15 फरवरी को लगा कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा. प्रशासन की शाम तक कर्फ्यू में ढील देने पर फैसला लेने की संभावना है." पुलिस ने कहा कि रविवार रात शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
Source: NDTV February 18, 2019 04:30 UTC