खास बातें पुलवामा आतंकी हमले से पहले अधिकारी ने मुख्यालय को लिखे थे पत्र. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले से लगभग महीने भर पहले ही सीआरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने एंटी-टेरर ट्रेनिंग में कुछ खामियों को लेकर आगाह किया था. काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी-टेरर स्कूल के प्रमुख रजनीश राय ने सीआरपीएफ की ट्रेनिंग में कुछ सुविधाओं और खामियों को लेकर मुख्यालय को पहले ही कई पत्र लिखे थे. इतना ही नहीं, यहां पर्याप्त ट्रेनर्स भी नहीं हैं और न ही पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर ही हैं. कर्मियों को लगने लगता है कि वे संगठन की परिधि में बसे हुए हैं, और एक बार जब वे इस तरह की भावना को आत्मसात कर लेते हैं, तो उनका मनोबल ठीक होना बहुत मुश्किल है.
Source: NDTV April 02, 2019 02:47 UTC