Apple iphone 7: ऐपल ने भारत में बनाना शुरू किया iPhone 7, 'मेड इन इंडिया' पोर्टफोलियो बढ़ाएगी कंपनी - News Summed Up

Apple iphone 7: ऐपल ने भारत में बनाना शुरू किया iPhone 7, 'मेड इन इंडिया' पोर्टफोलियो बढ़ाएगी कंपनी


ऐपल ने भारत में आईफोन 7 (iPhone 7) मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। इससे पहले कंपनी देश में आईफोन SE और आईफोन 6s बना रही है। ऐपल ने अपने 'मेड इन इंडिया' पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ ही देश को एक मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर रखने का संकेत दिया है। ऐपल ने इकनॉमिक टाइम्स को भेजे एक एक्सक्लूसिव ई-मेल में कहा, 'हमें अपने लोकल कस्टमर्स के लिए आईफोन 7 का प्रॉडक्शन करने पर गर्व है। हम भारत में लंबे समय के लिए रहने के अपने वादे पर बरकरार हैं।' ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद अपने प्लांट में आईफोन SE और आईफोन 6s बनाती है। यह मार्च की शुरुआत से आईफोन 7 भी बना रही है।सूत्रों ने बताया कि आईफोन 7 के प्राइस में कमी होने की संभावना नहीं है। उनका कहना था कि कंपनी इन डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग से मिलने वाले मार्जिन का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग पर करेगी। हैंडसेट मेकर्स को लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर मिलने वाली ड्यूटी में छूट के कारण भारत में आईफोन 7 बनाने की कॉस्ट कम है। सरकार ने ड्यूटी में छूट मेक इन इंडिया योजना के तहत दी थी।विस्ट्रॉन को हाल ही में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट प्रपोजल पर सरकार से अप्रूवल मिला था। विस्ट्रॉन भारत में एपल के हाई-एंड डिवाइसेज बनाने में यह निवेश करना चाहती है। IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने बताया, 'ऐपल के लिए आईफोन 7 भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक कम रिस्क वाला प्रॉडक्ट है।' उन्होंने कहा कि ऐपल समान प्राइस पर अधिक मार्जिन हासिल करेगी क्योंकि उसकी कॉस्ट कम हो जाएगी। ऐपल के लिए 2018 सेल्स के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा। कंपनी ने अपनी मैनेजमेंट टीम और सेल्स स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह स्पष्ट है कि कंपनी भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना रखती है। इसका एक बड़ा कारण चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर तनाव भी है। ऐपल के डिवाइसेज की अधिक कीमतें और चीन की हैंडसेट कंपनियों के कम प्राइसेज पर एडवांस्ड फीचर्स देने के कारण 2018 में भारत में एपल का मार्केट शेयर घटकर लगभग 1.2 पर्सेंट रह गया था, जो 2017 में 2.4 पर्सेंट था।सिंह ने कहा कि आईफोन 7 की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से 2019 में एपल की सेल्स वॉल्यूम नहीं बढ़ेगी। कंपनी हाई-एंड मॉडल्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग में संभावना तलाश रही है। उन्होंने बताया कि ऐपल भारत से आईफोन 6 और 6s को बाहर करने की योजना बना रही है और इस वजह से आईफोन 7 देश में कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल बन जाएगा। ऐपल ने पिछले सप्ताह एक टेलीविजन और मूवी सब्सक्रिप्शन सर्विस, एक क्रेडिट कार्ड और डिजिटल वीडियो गेम आर्केड लॉन्च किया था। इसके जरिए ऐपल खुद को एक एंटरटेनमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के तौर पर भी मजबूत करना चाहती है।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 02:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */